Monday 3 February 2014


आज फिर मन है क्यूँ
अनमना - अनमना
तुमसे ही जिंदगी
तुमसे ही सारी ख़ुशी
तुम संग ही गुफ्तगू
तुम से ही धूप - छाँव
बस तुझे ख़ोने से डरता है
ये दिल ~~
पल - पल
हर - पल~~~

वंदना दुबे ~

No comments:

Post a Comment