Monday 3 February 2014


हे दिवाकर देव !!!

शिशिर निशा काल का अंत
गहन गिरि कानन
और उपवन में
श्यामल गगन को 
अपने तम और प्रकाश पुंजों से
परिष्कृत कर दो
हे दिवाकर देव !!!


---------
प्राची के महाद्वार से
सवेरे - सवेरे
सूर्य का रथ तेज़ी से निकले
पवन सहलाये
कपोल "प्रियतम " के
स्वप्न स्नेह के टूटे
तुम्हारी किरणों से
सुन्दर सुकुमार देह
खोले नयन
तुम्हारी आभा
से सुदूर सागर किनारे
हे दिवाकर देव !!!

-----------
समीर तेरे प्रतिकर्षण से
मैं तुम्हें छू लूंगी
उनकी मध्धम - मध्धम
मलयानिल महक
का अभिसार कर लूँगी
" प्रियतम"
को आत्मसात कर लूँगी !
आरम्भ से ही
गोचर होकर रहे अगोचर ........


=== वंदना दुबे =


Diwakar O Lord ! ! !

Marks the end of winter season
Deep mountain forest
And in park
Shyamal out the sky
From the darkness and the light beams
Two sophisticated
Diwakar O Lord ! ! !


---------
The gateway to the Orient
Morning - morning
Chariot of the Sun
Morning wind Shlaye
Jowl " beloved " in
Broken dream of affection
Your rays
Beautiful delicate body
Open Nayan
Your Aura
Far from the beach
Diwakar O Lord ! ! !

-----------
Samir your repulsion
I 'll touch you
His Mddhm - Mddhm
Mlyanil smelling
There will converge to
Sweetheart
Will adopt

From the beginning
Are tangible and intangible ........


Vandana
2

No comments:

Post a Comment