Monday 3 February 2014


प्रेम दर्शन ,मनोविज्ञान , संगीत , सुरों की तान ,सृजन , त्याग, अनंत ,अनामय , सागर जैसा वर्णित करने के लिये शब्द कम है। प्रेम के अनगिनत आयाम कभी मुस्कान कभी टीस जो प्रेम को पालता है आखों में अश्रु और स्वप्न सा बसाता है वही प्रेम को समझ पाता है प्रेम पर विश्वास करना ही प्रेम है ना अनुबंधित हो सकता है ना अनुशासित ना परिभाषित ना दायरे में सीमित..... जब मन मष्तिष्क प्रेम से लबालब होता है तो सारी प्रकृति आलिंगन करती ,मुस्कुराती ,नर्तन करती प्रतिबिंबित होती है मंद शीतल पवन गुदगुदाती है प्रकृति सह - अस्तित्व का खुला आख्यान है जो मानव के साथ - साथ समस्त प्राणियों में प्रेम अंकुरित करती है.....

प्रेम उस ऊष्मा के समान है जो प्रत्येक सम्बन्ध में प्रबुद्ध है , प्रेम शुद्ध उत्कृष्ट भाव है प्रेम सरलता और सहजता का व्यापक बोध है , " रिचर्ड बेक " के अनुसार " अपने प्रेम को स्वछंद छोड़ दें यदि वो आपका है तो आपके पास आएगा वर्ना वो आपका कभी था ही नहीं "लोंगों से भरपूर स्नेह कीजिये खूब मुस्कुराहटे बाटिये सोचिये नही कभी कि वापस लौटकर आयेगीं या नही या सामने वाला आपकी प्रीत को समझेगा या नही ... प्रेम की अनंतता , प्रघाड़ता , सरसता , आत्मीयता निशब्द है....जो एक शाश्वत सत्य है मरणोपरांत भी उसकी ख़ुशबू जगत महसूस करता है प्रेम करना इस संसार क़ी सबसे बड़ी विधा है संजीवनी से भी बड़ी। ....:)))) —

प्रेम शब्द जब आचरण से मंडित होता है तो वह जप और मंत्रों की शक्ति प्राप्त कर लेता है ..हमारे विचार ही हमारे शब्द बनते है ...शब्द से भाव पनपता है भाव ही कर्म और प्रेम की रचना करते हैं ह्रदय के निर्मल मन से जो सुर निकलेंगे वे अतभुत गगनगामी तुल्य होंगे ....प्रेम ऐसा विषय विषय जिस पर जितना लिखो उतना ही कम मैं अपने कुछ विचार प्रस्तुत कर रही हूँ आप सबकी राय जानना चाहूंगी .....!!!.

१ .उषाकाल में प्रभाकर की रश्मियाँ आपके चेहरे को छुएं आँख खोलते ही जिसका चेहरा नज़र आये और अपने मोबाइल में जिसका सन्देश देखने को मन लालायित हो उठे वो प्रेम है।
२ . किसी शक्ति पीठ या देवस्थान पर नेत्र बंद कर जिसके लिये दुआ मांगे और बगल में खड़े होने भाव , तो प्रेम है।

३ . शाही कुम्भ में डुबकी लगाते हुये जिसका नाम मन गुनगुनाये , वो प्रेम है।

४ . लौहपथगामिनी में यात्रा के दौरान जिसके सपने या बगल में बैठने का अहसास आपको मुस्कराहट दे हो तो प्रेम है।

५ . सरिता तट की पुलिन में , हिमतुंग शिखरों में , गहन कानन में , बरखा की नन्ही बूंदों में ,सागर किनारे , डूबते उगते दिवाकर के साथ हाथों में हाथ डालकर रेखाओं को पढने का मन करे , और मन मयूरा पुलकित प्रफ़्फ़ुलित उत्साहित हो ,मौन अभिव्यक्ति हो तो प्यार है।

६ . जिसके वक्ष पर सर रखकर आत्म संतोष मिले और प्राण गवाना चाहे वक्ष पर , तो प्रेम है।

७ . अनगिनत शिकायते हो, भूलने की कोशिश नाकाम हो , नफ़रत ना कर पायें ,सारे गिले -शिकवे भुला दें , जन्म - जन्मान्तरों की संग - संग चाह ....तो प्रेम है ....

प्रेम की अनंतता
प्रेम की सघनता
प्रेम की प्रघारता
मुश्किल है शब्दों में पिरोना .....
शब्द -कोष में शब्द नही
इन्द्रधनुष में रंग नही

जो व्याख्या कर पाते प्रेम की ..कलातीत है
प्रेम कालांतर से
जन्यमय और अपरम्पार ...
एक अनुपम अनुभूति
दीवानगी बेमिशाल
बेपरवाह अविरल प्रवाह गंगा सा जिसे न कोई पकड़ सके बस मन को करता तरंगित और असीम आनंद की अनुभूति ......मेरे शब्दों , भावों , विचारों की मीमांसा ......:))))" Love " ..... ) )

" Love " is the gift of God given to contemplation , is persuasion or concoct it is very difficult to define love , the pleasure of touch , vision, joy, happiness and removal of the union is well filled with all the love juices . As the first drops of spring , winter coolness like pink , Basanti Byaron Mahki the east wind like dew dew .... It is impossible to explain .....


Love, philosophy , psychology , music , notes Tan , creation , sacrifice , endless , anaamay , in the short term is to describe the ocean ... When the mind is a mind full of love embraces the whole nature , smiling , dancing, dull cold wind tickling reflect the nature of that co-existence of man with an open narrative - that sprouts with love in all beings ... ..

Your never existed, " Longo make the most affection every Muskurahte Batiye not ever think that your love is gonna be back or front Ayegin discern whether or not ... The infinity of love , Prgadhta , juiciness , subjectivity is beyond words .... which is an eternal truth posthumously odor world feels her maternal love in this world bigger than the largest lifesaving mode . ....  ) ) ) -

will they be equivalent Atbhut Ggngami tone .... love this theme on which much less write some thoughts I am presenting you ..... would like to know everybody's opinion ! ! .

1. Before dawn Prabhakar's Rshmiaँ touch your face , whose face appeared on the open eye and mind in your mobile yearned to see the message that is a passion.
2 . A power back to the eye or temple, standing next to stop and ask for prayer for the price , it is love .

3 . Gungunaie dip in Aquarius are called royal mind , it is love .

4 . Luhpthgamini whose dreams or during travel to smile if you love to sit next to that realization .

5 . In the alluvium of the river bank , in Himtung peaks , deep in the forest , little drops of Barkha , sea shore , drowning hand in hand with rising Diwakar feel like reading the lines , and feel excited Prfrfulit Mayura blithe , silent expression so is love .

6 . The self-satisfaction , met with Sir Bust Bust whether to sing soul , so is love .

7 . Numerous complaints have failed trying to forget , are able to not hate , all wet - forget the grievance , birth - Jnmantron with the - with the desire to love .... so ....

The infinity of love
Concentration of Love
Love Prgarta
Pirona is difficult in words .....
Word - the word does not fund
Thousands of rainbow colors

Love is able to interpret .. Klatit
Love to time,
Jnyamy and no limit ...
A unique experience
Passion Bemishal
Regardless continuous flow of Ganga whom no one can catch the bus waving and immense pleasure to the mind ...... my words , feelings of ideas, the ...... Mimamsakas  ) ) )

Vandana Dubey.....

No comments:

Post a Comment