Sunday 3 May 2020


Lockdown Pictures | Download Free Images on Unsplashजिंदगी न होगी पहले सी कभी -----

न जाने मुझे क्यूँ
यक़ीन  हो चला है ,
जिंदगी न होगी पहले सी कभी -----
--------
वो मेले के झूले
ब्याह की  सजावटें
सांध्य संगीत सभाएं
मित्रों के कहकहे !
जिंदगी न होगी पहले सी कभी -----

---------
मंदिरों की कतारें
करतल ध्वनियों की अनुगूंज
संतो का सानिध्य !
पावों की थिरकन
जिंदगी न होगी पहले सी कभी -----


कुदरत की साज़िशें
मंदिर बंद मदिरालय खुले
जीविका की क्षति
जीवन संघर्ष ख़त्म
एक अज्ञात भय
गुमसुम मन
काल की अनंत पगडण्डी पर
अविराम जीवन क्रिया
 जिंदगी न होगी पहले सी कभी -----


No comments:

Post a Comment