Sunday 16 May 2021

 



चैत की दोपहरी

में बह रही
इन दिनों
निर्बाध हवायेँ ----
तपिश भरे दिनों में
चिलचिलाती पवन संग
फिर मुस्काई
आँगन में,
गुलमोहर कलियाँ
दूर तक फैला सिन्दूरी बिछौना
स्वप्निल सा आभास
निहारे अपलक नयन -----

No comments:

Post a Comment