Wednesday 29 June 2016

फादर्स डे पर मेरे और हर पिता को समर्पित ........../\........ !!!
पिता न जाने क्या कह दे और जीवन बदल जाये मेरे पिता बड़े ही आध्यात्मिक, सख्त, स्पष्टवादी और संगीतप्रेमी है, अनुशासन उनकी आत्मा में है I बचपन से लेकर आज भी, पापा की कर्मठता मेरी प्रेरणा -स्रोत रही है |
जीवन में जितना वे तपे है....... उससे कहीं बहुत ज्यादा सुख - समृद्धियाँ से हमारी परवरिश की है | पापा हिमालय से विशाल,अडिग व् कदम -कदम पर उनका नेह सावन की स्नेहमयी बूँदों सा बरसा है हम पर सदैव ।
पिता होते ही ऐसे हैं, जो हमें निर्देश,दिशा ,ज्ञान देते हैं , बिना जताए ,सूर्योदय से पहले उठना सूर्यदेव का आह्वान करना, अच्छा संगीत सुनना, प्रकृति - प्रेम उन्ही से सीखा और आत्मसात कर लिया। .
पापा ऊपर से अखरोट जैसे कठोर, सख़्त पर अंदर से अखरोठ जैसे ही गुणोँ की खज़ाना है, जीवन में नियमबद्धता, अनुशासन, आध्यात्म , सेवा , दान , करुणा , आशा, मदद और निरंतर क्रियान्वय रहने का भाव जीवन में उनसे ही आत्मसात किया।
कभी डरो नही बस आगे " एकला चलो " उन्ही से सीखा वे आज भी २ घंटे कुछ न कुछ पढ़ते है उनने कभी कुछ कहा नही , उन्हें देख ही हम सबने अनुसरण किया। उनका सबसे बड़ा " उपहार " कि हर मोड़ पर जीवन में हम पर भरोसा किया। और हमने भी उसकी गरिमा बनाये रखने का प्रयास किया।
हमेशा वे आज भी यही कहते है "जो करो श्रेष्ठ करो ",संघर्ष करो और अपनी जगह खुद बनाओ , लोंगो को परखने की जगह, विश्वास करो . ....., आज मै जो कुछ भी हूँ उनके अच्छे संस्कार मुझमें है , एक और अच्छी सीख लोंगों को क्षमा करना भी उनसे सीखा वे कहते है.....
" जो झुकते नहीं वे टूटते हैं ".
~~~ वंदना दुबे
हम आत्मावलोकन करें तो पाएंगे कि हमारे जीवन की श्रेष्ठता और मधुरता हमारी नैतिक क्रियाओं ,विचारों और जीवन में आने वाले कठिन कार्यों की का मधुर राग है ।
बीते कल में हमने किन स्वरों का गान किया और आज हम क्या रोपित कर रहे हैं ,हममें कितनी सृजनता, कर्मठता, संवेदनशीलता, करुणा, विवेकशीलता और ताउम्र अन्वेषणशील बने रहने की प्रक्रिया हमें एक सुनहरे आगामी कल का रास्ता दिखाती हैं |
हमने कितने चेहरों पर खुशियाँ बिखेरी ......... तूलिका ने कितने नये रंग रचे ........... लगातार विकसित होना और प्रगतिशील बने रहना......... हममें नयी चेतना का संचार करता है । जिससे निश्चित ही एक "निर्मल आनंद "की प्राप्ति सुनिश्चित है ।
मानव को बस अपने नियम और मान्यताएं तय करने होते हैं ।
=== वंदना दुबे